Search

Sunday, April 6, 2025

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रीठी विकासखंड में ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक। परामर्शदाता शरद यादव ने दिलाई जल बचाने शपथ।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड रीठी के सेक्टर क्रमांक 3, देवगांव में समाजसेवी परामर्शदाता शरद यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 3 के ग्राम खम्हरिया नं.1,कुदरी, सिमराकला, ख़िरवा, हरद्वारा, सैदा, मढिया, देवरीकला, पटोंहाँ, जमुनिया, देवगांव, सुगवा, मझगवां के ग्रामों में प्रस्फुटन समितियों व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता एवं सतत विकास कार्यक्रम के छात्र/छात्राओं के साथ मिलकर ग्राम स्तर पर जल का संचय व जल स्त्रोतों को संरक्षित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कुआं, तालाब, नाला की सफाई व हैंडपंप के पास सोख्ता निर्माण के साथ करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान अंतर्गत साफ-सफाई भी की जा रही है व क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बढ़ाने हेतु तालाब निर्माण के साथ ही तालाबों और कुओं के गहरीकरण के कार्य किए जा रहे है, जिससे वर्षा के दौरान जल संग्रहण हो सकेगा एवं भूमिगत जल स्तर में भी वृद्धि होगी, इसके साथ ही नाला गहरीकरण, विस्तारीकरण, चेकडैम निर्माण तथा पुराने सोकपिट में रेट्रोफिटिंग कार्य संचालित है। बरसात के पानी का संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है यह भू-जल स्तर वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा जिसमे शासन के साथ मिलकर जनसहयोग किया जा रहा है व लोगों को इस अभियान में जुड़कर सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आज दीवार लेखन के साथ ग्राम खम्हरिया नं.1 में जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर परामर्शदाता शरद यादव के साथ नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के दिनेश कुमार,रणजीत कुमार व रामभगत यादव, गजराज यादव, अर्जुन यादव, सतीश यादव, रूपलाल विश्वकर्मा, कल्लू यादव, सुखचैन, प्रदीप यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template