Search

Friday, April 4, 2025

सायना महाविद्यालय में श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड का हुआ आयोजन।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर महाविद्यालय में श्रीरामचरितमानस के  सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन किया गया, जिसमें रीठी विकासखंड के ग्राम खम्हरिया नं.1 के बजरंग रामायण मण्डल के सदस्यों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम गणेश वंदना के पश्चात सुंदरकांड की शुरुआत की गई। इसके पश्चात नवरात्रि पर्व पर माता के भगत व खेल पंडा खेल पंडा, नौ दिन खें चली आई भवानी, श्रीराम जानकी बैठे हैं, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, आदि देवीगीतों की गूंज व जयकारों से परिसर में सभी ने आनंद के साथ नृत्य किया। इस अवसर पर श्रीरामचरितमानस मंडल के निर्भय यादव, कमलेश यादव, बल्लू प्रसाद विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, ज्ञानचंद यादव, सुरेंद्र राय,  राकेश यादव, प्रेमलाल रजक, प्रदीप यादव, सौरभ यादव प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। अंत मे सभी मानस प्रेमियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. राजेश कुमार के साथ सभी विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक व अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template