तेज खबर न्यूज़ कटनी :- कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने तेज धूप की वजह से बढ़ी गर्मी के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर जिले के आँगनबाडी केन्द्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है।
कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर मंगलवार को जारी आदेश में वर्तमान समय में मौसम के तापमान मे हुई वृद्धि के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी आँगनबाडी़ केंद्र अब प्रातः 8 बजे से खुलेंगे और दोपहर 12 बजे तक बच्चों को छुट्टी दे दी जाएगी। जिले मे आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय में यह आंशिक परिवर्तन 30 जून 2025 तक की अवधि के लिए किया गया है।
कलेक्टर श्री यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका को आंगनबाड़ी केन्द्रों मे निर्धारित समय प्रातः 8 बजे उपस्थित होकर दोपहर 3 बजे तक विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा गृह भेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियां पूर्ववत रखने के निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment