तेज खबर न्यूज़ कटनी :- सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी द्वारा आयोजित Festurals 2025 का शानदार आयोजन आज से प्रारंभ हुआ जो 17 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं को तीन ग्रुप में विभाजित कर रेड हाउस, येलो हाउस, एवं ग्रीन हाउस में रखा गया जिसमें सभी छात्र/छात्राओं व ग्रुप लीडर की उपस्थिति में शुरुआत की गई। सर्वप्रथम तीनो ग्रुप के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया एवं आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आदित्य लूनावत - श्रीमति रुचिता लूनावत के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.राजेश कुमार व सायना ग्रुप से डॉ. हर्ष कपूर प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर अतिथियों को फ्लॉवर पॉट भेंट कर स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य लूनावत ने कहा कि सायना महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक शानदार मंच है जहाँ हर कोई अपने अंदर छुपे हुए प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। यह कार्यक्रम सभी अकादमिक गतिविधियों व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ साथ इनडोर, आउटडोर गेम्स के साथ गायन,वादन,नृत्य आदि गतिविधियों को एक सप्ताह आयोजित किया जाता है जिसमें सभी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आकर्षक पुरुस्कार के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में बैडमिंटन, नेलआर्ट, हेयर स्टाइल, चेस,पीपीटी प्रेसेंटेशन,आर्म रेसलिंग की विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्रुप लीडर,के साथ महाविद्यालय के सभी अधिकारी/पदाधिकारी व छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment