Search

Monday, March 31, 2025

थाना बाकल अन्तर्गत घरो में नकबजनी कर चोरी करने वाले चोर को बाकल पुलिस ने मशरूका सहित धर-धबोचा

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- थाना बाकल अन्तर्गत ग्राम पटोरी खुर्द में अज्ञात चोरो द्वारा कमरे में पीछे तरफ से दीवाल खोदकर आलमारी का ताला तोडकर कुल नगदी 46500/-रूपये चोरी करके ले गए है। रूपए की अज्ञात चोर चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट पर बाकल थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर  चोरो के विरूद्ध टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । प्रकरण मे संदेही आरोपी कददू उर्फ राहुल मांझी पिता वंशीलाल मांझी उम्र 23 साल निवासी घुघरा चौकी बिलहरी थाना कुठला से हिकमत अमली से पूछताछ पर ग्राम पटोरी खुर्द से कुल कीमती 46500/- रूपए की चोरी करना बताया । उक्त आरोपी से  कुल 5000/- रूपये नकदी बरामद की गई एवं उक्त आरोपी ने मेमोरण्डम पर अपने दो साथियो को नकबजनी करने मे शामिल होना एवं वर्तमान मे फरार होना बताया । प्रकरण के अन्य फरार आरोपियो की धर-पकड़ जारी है ।   

   सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल,सउनि बीएम चौधरी, प्रआर. अवधेश मिश्रा, आर. राजभान पटेल ,  आर.  इन्द्रभान मर्सकोले , की विशेष भूमिका रही ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template