Search

Saturday, March 15, 2025

रंगों के त्यौहार होली में रंग, गुलाल लगाकर दी बधाई।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- जिले के रीठी विकासखंड अंतर्गत ग्राम खम्हरिया नं.1 में आज पवित्र रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने सर्वप्रथम ग्राम के सभी मंदिर, देवी दिवालो में दर्शन कर ग्राम का भ्रमण करते हुए एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया। हर साल फाल्गुन माह में आने वाली पूर्णिमा क़ो रंगों का त्योहार होली मनाई जाती है, जो सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से भी एक है। इसी अवसर पर फाल्गुन मास में गाये जाने वाले फाग की धुन पर लोग जमकर थिरके और नृत्य करते हुए, रंगों से सराबोर हुए। होली पर्व को लेकर जगह-जगह रंग-गुलाल व पिचकारी, मुखौटे एवं शक्कर पाक से बनी मिठाई की मालाओं की दुकानें सजती हैं। इस वर्ष भी सभी ग्रामवासियों ने मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से इस त्यौहार पर सभी को आपसी प्रेम व एकता की मिशाल कायम करते हुए एकसाथ मिलकर होली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच ज़हरी धनीराम यादव, पूर्व सरपंच ज़हरी गजराज यादव,ज़हरी उदयभान यादव,  संतकुमार यादव, सुक्खी लाल यादव, चंद्रभान यादव, अमृत लाल यादव, नारायण विश्वकर्मा,  जगदम्बा विश्वकर्मा, कमलेश यादव, निर्भय यादव, नंदू यादव, प्यारे लाल यादव, किशोरी यादव,भागवली सेन, बाला आदिवासी, मिहीलाल चौधरी, दुःखीलाल चौधरी, शरद यादव, पप्पू विश्वकर्मा, लखन यादव, राकेश यादव, पुरुषोत्तम यादव, ऊदल यादव, कन्हैया यादव, दिनेश यादव, अजय यादव के साथ समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

              होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template