तेज खबर न्यूज़ कटनी:- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अवैध जुआ सट्टा खेलने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पन्ना जिले की बॉर्डर से लगे ग्राम राजासलैया के जंगल में कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई,तो कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, घेराबंदी कर 04 जुआरियों को जुआ खेलते पकडा जुआरियो के पास से 4700/- रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट तहत कार्यवाही की गई।
आरोपियों में 1.शंकर सिंह लोधी पिता गेंद सिंह लोधी उम्र 40 साल निवासी बाकल , 2. कालिका लोधी पिता शीतल लोधी उम्र 31 साल निवासी खुर्सी, 3. बिनोद कुमार पिता कोमल चंद जैन उम्र 49 साल निवासी खुर्सी , 4.लल्लू राय पिता राजकुमार राय उम्र 45 साल निवासी इमलिया है,
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक जोगिंद्र तिवारी , अवधेश मिश्रा, नकुल पटेल , शिव सिंह ,आरक्षक सूरलाल उईके, राजभान, अंकित कनोजिया, बुद्धू कुमार ,अजय कलमे, इंद्रभान मर्सकोले की महत्वपूर्ण भूमिका रही,|
No comments:
Post a Comment