Search

Friday, February 28, 2025

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों की एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :-  मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला कटनी द्वारा आज दिनाँक 28 फरवरी 2025 को समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  अशोक विश्वकर्मा उपस्थित हुए। प्रशिक्षण कार्यालय का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजा अर्चन करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय प्रस्तुत करते हुए समस्त संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में समाज के लिए कार्य करना हमारा नैतिक दायित्व है, जिसका पालन कर रही समस्त संस्थाएं बधाई की पात्र हैं, इसी प्रकार जन अभियान परिषद के साथ जुड़कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उत्साह पूर्वक कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहें। कार्यशाला के द्वितीय चरण के  दौरान विवेकानंद सोसाइटी फार अपलिफ्टमेंट के सचिव मोहन दास नागवानी के द्वारा स्वैच्छिक संगठनों की संरचना एवं प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इसी के साथ मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह ने स्वैच्छिक संगठनों का महत्वपूर्ण अधिनियम में पंजीयन एवं सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता  भगवान दास राठौर ने आदर्श ग्राम की परिकल्पना पर व जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के प्रबंधक राजेश कुमार पटेल ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सी एस आर पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला के अंतिम चरण में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक दिनेश मर्सकोले ने उपस्थित प्रतिनिधियों को उद्योग विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के माध्यम से स्वैच्छिक संगठनों के उपस्थित प्रतिनिधियों को सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जन अभियान परिषद कटनी के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक प्रफुल्ल कुमार सोनी एवं मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के  विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह, बबीता शाह, आरती गुप्ता, नंदिनी वाटिया, लेखापाल रविकांत श्रीवास्तव, पुष्पलता केशकर, परामर्शदाता अमित तिवारी, नीरज पटेल मथुरा दाहिया सहित सभी विकासखंडों,और शहर की स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template