Search

Sunday, February 23, 2025

नवीन बीट प्रणाली को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की विस्तृत चर्चा आरक्षक भी होगा माइक्रो बीट का प्रभारी

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मुख्यालय भोपाल से पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल के आदेशानुसार नवीन बीट प्रणाली जिसमें माइक्रो बीट की भी बीट व्यवस्था प्रारम्भ की गई है । जिसमें वर्तमान परिवेश में अपराध एवं अपराधियों पर कारगर नियंत्रण रखने व उनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखते हुए आम जन मानस को शान्ति पूर्ण भय मुक्त वातावरण उपलब्ध कराते हुए सामुदायिक पुलिसिंग व जन जन से पुलिस का जुड़ाव रहे इन्ही विषयों को दृष्टिगत रखते हुए माइक्रो बीट प्रणाली के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा की उपस्थिति में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र एवं थाना प्रभारी माधवनगर उप निरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत सहित दोनों थानों के स्टॉफ की उपस्थिति में नवीन बीट प्रणाली के सम्बंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी किए गए परिपत्र की मंशानुरुप विस्तृत जानकारी दी गई तथा चर्चा कर नवीन बीट की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया जिसमें बीट क्षेत्र के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को एक क्षेत्र विशेष की जबावदारी सौंपी जाकर उस क्षेत्र विशेष से सम्बंधित गुण्डा, निगरानी बदमाश, सजायाब आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ साथ शैक्षणिक संस्थानों, बैंक, एटीएम, होटल, लॉज, ढाबा, पेट्रोल पम्प, सीसीटीव्ही कैमरों, अस्पताल, नगर रक्षा समिति ग्राम रक्षा समिति, धार्मिक स्थलों, धार्मिक उत्सवों, महत्वपूर्ण संस्थानों, वरिष्ठ नागरिकों, मेला, मैरिज हाल, साम्प्रादायिक या अन्य दृष्टि से संवेदनशील स्थानों, उद्योग कारखानों, सिनेमा घर, साप्ताहिक बाजार, पार्क खेल मैदान, घुमक्कड़ जनजातियों, लोक शान्ति प्रभावित करने वाले मुद्दों, राजनैतिक व्यक्तियों, प्रतिष्ठित एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों, सेवा निवृत्त एवं सेवारत शासकीय कर्मचारियों आदि की सम्पूर्ण जानकारियाँ बीट प्रभारी एवं माइक्रो बीट प्रभारी के पास डिजीटली एवं मैनुअली रुप से संधारित करने हेतु आवश्यक समझाइसे दी गई ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template