Search

Friday, February 14, 2025

थाना माधवनगर पुलिस नें नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये 65 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और विक्रय करने के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 65 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।  इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह ने किया।  

    थाना माधवनगर पुलिस ने वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए माधवनगर पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर ग्राम गनियारी में नदी के उस पार घिनौची रोड के किनारे आरोपी सुशील नरगढिया व्दारा अपने खेत में बनी मढिया में अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब बनाकर बेचते हुए पकड़ा। आरोपी सुशील नरगढ़िया के पास 05 नग प्लास्टिक के गुम्मा में कुल 65 लीटर अवैध महुआ की शराब कीमती लगभग 26000 रूपये की जप्त की गई है। आरोपी सुशील नरगिया पिता बुद्धू नरगिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम करहिया हाल ग्राम गनियारी थाना माधवनगर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का कृत्य अवैध शराब बनाने और बेचने का पाया गया। कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। 

     सम्पूर्ण कार्यवाही  उनि उपेन्द्र राजपूत के कुशल नेतृत्व में सउनि संतोष सिंह, प्रआर0 शोभनाथ शर्मा, कमलेश बैरागी, आशीष श्रीवास, कृष्ण कुमार तिवारी, आरक्षक लोकेन्द्र, सुभाष, रणविजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template