तेज खबर न्यूज़ कटनी :- नगर निगम कार्यालय परिसर का प्रांगण आज गुरूवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 46 कन्याओं के विवाह का साक्षी बना। जहां आज का नजारा अन्य दिनों से अलग रहा।यहां उत्सवी माहौल में वर और वधू पक्ष के रिश्तेदारों और नातेदारों की चहल-पहल रही।
इस दौरान महापौर श्रीमति प्रीति सूरी और कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने वर -वधू को उनके सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन और पार्षदगण भी इस आयोजन में सहभागी बने।इस दौरान प्रत्येक नवयुगल को गृहस्थी का सामान खरीदने उपहार स्वरूप 49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।इस मौके पर वर-वधू पक्ष को भोजन के लिए लंच पैकेट दिये गये।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment