तेज खबर न्यूज़ कटनी :- विकासखंड रीठी के ग्राम खम्हरिया नं.1 में परम पूज्य बाबा हरीदास जी महाराज के बंगले में होने वाली सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम के स्थित प्रसिद्ध श्री हनुमान जी महाराज के स्थान से पूजन करते हुए सभी देवी दीवालों का पूजन करते हुए बैंडबाजों के साथ कथा व्यास श्री श्री 1008 श्री शीतल संत मुरारीदास जी महाराज रथ पर विराजित होकर भव्य और दिव्य कलश यात्रा सभी ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ निकाली। जिसमें ठाकुर जी का दिव्य सिंहासन सजाया गया। पूरे रास्ते यात्रा पर ग्रामवासियों ने पुष्प व दीप प्रज्वलित कर स्वागत किया। कलश यात्रा धार्मिक स्थल से आस पास के पूरे एरिया में होते हुए वापस कथा स्थल तक पहुंची। इस दिव्य कथा में यात्रा में श्रीधाम वृंदावन के संगीत कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। कलश यात्रा के माध्यम से सभी से श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुंचने का भी आह्वान किया गया। प्रथम दिवस कथाव्यास जी ने श्रीमद्भागवत जी की महिमा का वर्णन करते हुए भवसागर से पार उतरने का मार्ग बतलाया। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक होगी। सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील करते हैं। इस अवसर पर ग्रामवासियों के अलावा क्षेत्रीयजनों की उपस्थिति रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment