Search

Tuesday, January 21, 2025

अवैध खनन पर माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मुरूम सहित ट्रेक्टर जप्त

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर रोकथाम के लिए की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। माधवनगर पुलिस ने मुरूम से भरे एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लिया है।

   थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में माधवनगर पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर अवैध रूप से मुरूम बक्साइड का उत्खनन और परिवहन कर रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एसीसी डेहरू लाइन क्षेत्र में एक बिना नंबर के स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर को पकड़ा। ट्रैक्टर की ट्राली में अवैध रूप से मुरूम लदी हुई पाई गई।मौके पर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम गणेश यादव पिता राममिलन यादव (उम्र 35 वर्ष), निवासी बरगवां कटाय घाट, थाना रंगनाथनगर, जिला कटनी बताया। चालक से मुरूम परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।

      ट्रैक्टर के इंजन नंबर EZ4001SEH30385 और चेसिस नंबर MBNBU53AANCK32725 दर्ज किए गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को मुरूम सहित जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया। आरोपी के खिलाफ धारा 379 भारतीय दंड संहिता, धारा 21(1) खान एवं खनिज अधिनियम और धारा 3/181 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    सराहनीय कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मी प्र.आर. शोभनाथ शर्मा, आरक्षक लोकेन्द्र, आरक्षक अनूप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template