तेज खबर न्यूज़ कटनी :- नववर्ष और जनवरी की कड़कड़ाती हुई ठंड के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जहां पर कुछ दिनों तक तो सूरज भगवान के दर्शन भी लोगों को नहीं हुए ऐसी कप - कपा देने वाली ठंड को बर्दाश्त करना सभी के लिए फिर चाहे बच्चे हो बुजुर्ग हो महिला हो सभी के लिए बहुत ही तकलीफदायक समय था । ऐसे समय पर मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था जो की लगातार कई वर्षों से ठंड के महीनों में हमेशा साप्ताहिक कार्यक्रम में गर्म कपड़ो को भिक्षा वृत्ति करने वाले लोग , बच्चों,बुजुर्गों , महिलाओं ,एवं पुरुषों ,और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, मंदिरों के बाहर भिक्षावृक्ति करने वाले भिक्षुओं को हमेशा से गर्म कपड़ों और कंबलों का वितरण करती आ रही है। यह कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय और जिला प्रशासन से अनेकों बार सम्मानित अलंकृत समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम के नेतृत्व में किया जाता रहा है। कार्यक्रम का संचालन पं.राजैन्दृ गौतम, और पं .अजय मिश्रा के द्वारा किया गया। नववर्ष के अवसर पर दद्दा धाम स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने वहां पर रह रहे बुजुर्गों को गरम कंबलों के साथ टोपा और मोजा का वितरण करने के साथ सभी सदस्यों ने वहां पर रह रहे बुजुर्गों के साथ भजन कीर्तन और मंगलमय में गीत गाकर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में सभी सहयोगी शामिल रहे पं.राजैन्दृ गौतम, प.अजय मिश्रा .पंडित सम्राट गौतम.प.विराट गौतम.सजल सांधेलिया, विराट गौतम , जया पाठक,संगीता कुजूर,भारती नागवानी, पूनम बरसानी,काजल पंजवानी, नमिता दुबे,पूजा तनवानी, दीपा शर्मा, सृष्टि गर्ग, रश्मि राय, भाव्या, तान्या तनवानी,ने सभी बुजुर्गों का एंव एवं दादा धाम में राहुल गर्ग का सहयोग और सभी आदरणीय जनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने सभी समर्थ वान लोगों से निवेदन किया है की ऐसे लोग भी गरीबों और जरूरतमंद एवं असहाय बेसहारा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने के लिए जरूर सामने आए । आपका दिया हुआ छोटा सा दान भी किसी गरीब की बहुत बड़ी मदद कर सकता है मदद करने में कभी भी पीछे ना रहे क्योंकि मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म माना गया है। इस महाकुंभ में आप भी अपना थोड़ा सा सहयोग प्रदान करें। मंजूषा गौतम ने कहा कि मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी हमेशा हर समय हर घड़ी जरूरतमंद बेसहारा और असहाय लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
No comments:
Post a Comment