Search

Sunday, January 5, 2025

बरही पुलिस नें कुदरी मोड उबरा के पास उचेहरा सतना के रहने वाले दो व्यक्तियों क़ो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित किया गिरफ्तार ।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही , कुदरी मोड उबरा के पास उचेहरा सतना के रहने वाले दो व्यक्तियों के कब्जें से पकडा गया गांजा

       पुलिस अधीक्षक के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे थाना बरही पुलिस क़ो 04.01.2025 को  मुखबिर से सूचना मिली की बिना नम्बर की एक काले रंग की टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाईकिल से अमृतलाल लोधी व सतीश पटेल दोनो निवासी कोरवारा थाना उचेहरा जिला सतना के बरही से होते हुए बदेरा मैहर तरफ गांजा ले जाने की फिराक मे है सूचना पर बरही पुलिस के  द्वारा उबरा कुदरी मोड़ पर घेराबंदी  कर मुखबिर के बताए अनुसार एक काले रंग की बिना नम्बर की टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाईकिल जिसमे मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर  गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी  कर पकड़ा गया व नाम पता पूछने पर मोटरसाईकिल चला रहा व्यक्ति अपना नाम सतीश पटेल तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम अमृतलाल लोधी बताया दोनों की  तलाशी ली गई तो दोनों व्यक्ति अपनी जैकेट के अंदर एक एक किलो के गांजे के पैकेट छुपाए रखे हुए मिले जो गांजा 02 किलो 14 ग्राम कीमती करीबन 25000 रूपए  एवं मोटर साइकिल कीमती करीबन 1 लाख 35 हजार रुपए एवं उनके दो मोबाइल कीमती करीबन 20000 रूपए इस प्रकार कुल मशरूका 180000 रूपए जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय  में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

    इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  शैलेन्द्र सिंह यादव ,  उप निरी विनोद कांत सिंह, सउनि रामसखा वर्मा, आर. विवेक श्रीवास्तव ,आर. विवेक यादव, आर. सोनू आर्मो , आर. गिरवर सिंह , आर. संतोष यादव ,आर. चालक संजय पांडे की मुख्य भूमिका रही ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template