Search

Wednesday, January 29, 2025

परामर्शदाताओं की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला कटनी द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत परामर्शदाताओं की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मानव जीवन विकास समिति प्रशिक्षण केंद्र बिजोरी, मझगवां में शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात के मुख्य आतिथ्य, रवि बर्मन संभाग समन्वयक जबलपुर संभाग एवं  प्रदीप कुमार तिवारी जिला समन्वयक जिला जबलपुर के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों के स्वागत एवं परिचय के पश्चात परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेजसिंह केशवाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉक्टर चित्रा प्रभात ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी सभी परामर्शदाताओं को विस्तार से देते हुए स्वाध्याय कर क्रियान्वयन की अपेक्षा की। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक रवि बर्मन के द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बारे में संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण से सीख कर नवाचार करते हुए पाठ्यक्रम में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को समाज कार्य से जोड़ते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचाने का आह्वान किया। दो दिवसीय कार्यशाला में अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र के माध्यम से तिलक महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर हेमलता गर्ग, डॉ वंदना चौहान जन भागीदारी शिक्षक शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, अनिल कांबले  डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद विभाग ने पाठ्यक्रम से संबंधित विषय वस्तु पर कौशल बढ़ाने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा समाज कार्य की अवधारणा एवं व्यवसायिक सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एवं सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा एवं उद्देश्य, पाठ्यक्रम संचालन की मूल गतिविधियां एवं परामर्शदाता की भूमिका, संपर्क कक्षा संचालन की पद्धति, फील्ड वर्क निर्धारित प्रपत्रों  के आधार पर तथ्यों का संकलन प्रतिवेदन लेखन, ब्रेन स्टॉर्मिंग सहित इंटर्नशिप एवं अन्य संबंधित आयाम, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला के समापन सत्र में पीएम श्री कॉलेज कटनी के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बाजपेई ने अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं और परामर्शदाताओं के बीच बढ़े हुए फैसले को अपनी विशिष्ट कार्य पद्धति के माध्यम से दूर कर जीवंत संपर्क बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। जिस आदमी भाव के साथ उन्हें आवश्यक व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके।कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण कार्यशाला में परामर्शदाताओं की सहभागिता के लिए अतिथियों ने उन्हें मंच से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्भय सिंह सचिव मानव जीवन विकास समिति बिजौरी, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, अरविंद शाह, बबिता शाह,  आरती गुप्ता, नंदिनी वाटिया, लेखपाल रविकांत श्रीवास्तव, रामकिशोर रैदास एवं मथुरा प्रसाद दहिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template