Search

Monday, January 20, 2025

नगर की सुप्रसिद्ध नाट्य संस्था संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा जन जागरुकता के लिए सड़क सुरक्षा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की सफल प्रस्तुति

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कटनी पुलिस लाइन ग्राउंड, झिंझरी में काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें नगर की सुप्रसिद्ध नाट्य संस्था संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा जन जागरुकता के लिए सड़क सुरक्षा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की सफल प्रस्तुति दी गई जिसे देखने हेतु नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ साथ जिला के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,यातायात टीआई,  आदेश खरया, अमीन खान  साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासियों की उपस्थित रही।

     संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा तैयार इस प्रस्तुति में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पहलुओं का नाटकीय प्रदर्शन किया गया, साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिये किए जाने वाले अथक प्रयासों को को दिखाया गया साथ ही कलाकारों द्वारा पुलिस कर्मियों की सेवा भावना उजागर करते हुए उनके पारिवारिक जिम्मेदारी से ऊपर अपनी समाज के प्रति कर्तव्यों को प्रधानता देने की भावना को अच्छी तरह अभिनित किया गया है।

संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा प्रस्तुत इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन संस्था के आकाश तिवारी द्वारा किया गया एवं इसमें शिवा रजक, शुभांशु मिश्रा,शिवम,हर्ष, आशुतोष , युग, अभय,मोहित द्वारा अभिनय किया गया।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template