Search

Sunday, January 12, 2025

स्वामी विवेकानंद जयंती युवा उत्सव पर सूर्य नमस्कार सह व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन। युवा शक्ति अभियान पर युवा छात्रों द्वारा किया गया विचार विमर्श मंथन किया

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू प्रथम,द्वतीय व तृतीय वर्ष की अर्धवार्षिक परीक्षा आज शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रीठी अध्ययन केंद्र में आयोजित की गई। इस पाठ्यक्रम में पंजीकृत छात्र/छात्राओं ने उपस्थित होकर परीक्षाये दी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था युवा सवेरा समिति के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सूर्य नमस्कार सह व्याख्यानमाला कार्यक्रम पर परामर्शदाता शरद यादव के द्वारा सूर्य नमस्कार के सभी चरणों को सूर्य बंदना कर समझाया गया, युवा उत्सव के इस शुभ अवसर पर नवांकुर संस्था युवा सवेरा समिति के द्वारा युवा शक्ति अभियान अंतर्गत व्खयानमाला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनपतिनिधि पूर्व  सभापति जनपद पंचायत रीठी से श्रीमति आशा रजक(प्रतिनिधि युवा सवेरा समिति) सभी परामर्शदाता साथी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी  के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया, युवा उत्सव पर युवा शक्ति के आवाहन के लिए परामर्शदाता गोवर्धन रजक ,अरुण तिवारी के द्वारा व्याख्यान दिया गया, बाद विवाद प्रतियोगिता मे महेश बर्मन, मीनू प्रधान,रानू विश्वकर्मा,पूनम पटेल, मीना चक्रवर्ती के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए इन सभी छात्रों को युवा सवेरा समिति के द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र सभी छात्रों को पुरुस्कार स्वरूप भेट किए। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।त्दउपरांत सभी छात्र/छात्राओं से संवाद कर उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों और सीएमसीएलडीपी एप्प पर असाइनमेंट अपलोड व अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के अपलोड करने पर जोर दिया गया इसके पश्चात सभी परामर्शदाताओं द्वारा अपने अपने सेक्टर के सभी छात्रों को असाइनमेंट चेक कर एप्प पर अपलोड कराया व आगामी कक्षाओ में नियमित उपस्थिति हेतु निर्देशित किया। जिसमे परामर्शदाता अरुण तिवारी, गोवर्धन रजक, शरद यादव, शिवानी गुप्ता, रूपा बर्मन उपस्थित रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template