Search

Wednesday, January 1, 2025

सायना महाविद्यालय में नया वर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी द्वारा वर्ष 2024 की बिदाई व नया वर्ष 2025 का स्वागत करते हुए सायना महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें सभी ने नये वर्ष के उपलक्ष्य में अपनी अपनी प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.राजेश कुमार द्वारा नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन मे यश,कीर्ति व मंगलकामनाओं के साथ आगे बढ़ने व एक नई ऊर्जा के साथ नये नये नवाचारों से महाविद्यालय के विकास व छात्र/छात्राओं को समुचित शिक्षा के अवसर प्रदान कर एक नये शिखर पर ले जाने के संकल्प के साथ कौशल विकास के नये अवसर प्रदान करना व नये आयाम स्थापित करने की बात कही। इसके पश्चात शानदार गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसी अवसर महाविद्यालय के सभी स्टाफ द्वारा अपनी अपनी परफॉर्मेंस दी गई जिसमें शानदार नृत्य जो कि सुश्री आयुषी त्रिपाठी, डॉ. साक्षी कटारिया, सुश्री मेघना ओटवानी, श्रीमति अंजली केसरवानी, श्रीमति दोलन रॉय, हीरा लाल केवट, अरूण उरमलिया,  प्रशांत सोनी,श्रीराम गुप्ता के द्वारा डांस परफॉर्मेंस किया गया। इसके पश्चात डॉ. सी.ए. लियोनी, श्रीमति शालिनी पांडेय, डॉ. प्रकाश बारी, शोभित त्रिपाठी,श्रीमति संगीता मिश्रा,  देवीशरण द्विवेदी, सूरज रजक द्वारा सदाबहार फिल्मी गीत,भजन व गजलों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद डॉ. आर. अबिरामी द्वारा मिमिक्री जो कि बेहद शानदार अंदाज में प्रस्तुत की गई और इसी अवसर पर  शरद यादव द्वारा स्टैंडअप कॉमेडी के कुछ 2024 के यादगार पलों को और कुछ नये वर्ष के स्वागत में हंसी ठिठोली करते हुए सभी का मनोरंजन किया।  कार्यक्रम के अंत में केक काटकर सभी को पुनः नये वर्ष की बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन  श्रीमति शालिनी पांडेय के द्वारा किया गया।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template