Search

Friday, December 27, 2024

थाना स्लीमनाबाद पुलिस निकली पैदल मार्च पर

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- आज दिनांक 27.12.24 को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में  एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ साप्ताहिक बाजार स्लीमनाबाद मे पैदल मार्च निकाल कर साप्ताहिक बाजार व्यवस्था देखी गयी एवं  सोने चांदी , किराना , बर्तन , हार्टबेयर, कपड़े , मोटर सायकिल एजेन्सीयो आदि दुकानदारो की दुकानो को चेक कर व्यापारियो क़ो सुरक्षा के सबंध मे आवश्यक जानकारी दी गयी एवं सभी से अपील की गयी कि सीसीटीव्ही कैमरे लगाये एवं 02 कैमरे रोड़ तरफ लगाये जिससे आने जाने वालो  वाहनो /लोगो को आवश्यकता पड़ने पर देखा जा सके व डी व्ही आर को  सुरक्षित स्थान पर रखे एवं दुकानो पर नजर रखने हेतु अपने मोबाईल मे एप्स भी रखे जिससे दुकानो पर कभी भी कही से भी नजर रख सकते है  एवं दुकानो के सामने अनावश्यक बैठे अनजान व्यक्तियो एवं बाहरी व्यापारी / व्यक्ति  से पूछताछ करे व संदिध लगते है तो तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु समझाइस देकर अपील की गयी ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template