Search

Sunday, December 22, 2024

महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में

 

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, कुठला पुलिस द्वारा एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा किया है। दिनांक 20/12/2024 को ग्राम जटवारा में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना प्राप्त होने पर कुठला पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ पर मृत व्यक्ति कमलेश शर्मा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके पश्चात कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के द्वारा अपनी टीम के साथ संदेहियों से पूछताछ की गई,  पूंछतांछ के दौरान संदेही बिट्टू उर्फ बबलू ने बताया कि दिनांक 19/12/24 को रात 8 बजे लाला उर्फ कमलेश शर्मा से उसका झगड़ा हो गया था इसी बात को लेकर जब रात्रि करीब 11 बजे मृतक शिव मंदिर के चबूतरा पर बैठा था तब वह डण्डा लेकर चबूतरे पर गया और मृतक पर लगातार डण्डे से प्रहार करके मार डाला, और उसके बाद खून लगा डण्डा व घटना के वक्त पहने हुये कपड़े अपने घर में घुपाकर रख दिया, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज आरोपी को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि ग्राम जटवारा स्थित घटनास्थल बीच बस्ती में होने के कारण यह अंधा हत्याकाण्ड पुलिस के लिए चुनौती था जो पुलिस ने बड़ी ही सूझ-बूझ से सुलझा लिया है। आरोपी पेशे से पल्लेदारी करता है तथा इसका कोई भी आपराधिक रिकार्ड अभी तक प्रकाश मे नही आया है।

 सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के.के. सिंह, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, केशव मिश्रा, नन्दकिशोर, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, अजय पाठक, संजय यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा टीम को नगद इनाम से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template