Search

Saturday, December 14, 2024

अवैध उत्खनन के विरूद्ध कुठला पुलिस की कार्यवाही, अवैध मुरूम का परिवहन करते हुए दो हाईवा एवं एक जेसीबी किया जप्त

 तेज खबर कटनी,:- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की चैकिंग कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिनके आदेशानुसार थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में आज दिनांक 14/12/2024 की रात्रि करीबन सबा बारह बजे ग्राम पटवारा में तलैया में हाईवा डम्फर एवं जेसीबी द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुँचने पर हाईवा क्रमांक MP20HB5734 एवं डम्फर क्रमांक MP20HB4437 के चालक डम्फर एवं हाईवा में टेक्नीकल खराबी कर भाग गए तथा हाईवा क्रमांक MP20HB5734 का चालक मैन रोड़ पर मुरुम भरी हुई स्थिति में छोड़कर भाग गया एवं डम्फर क्रमांक MP20HB4437 का चालक पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए रास्ते में मुरुम डम्प कर डम्फर को वही छोड़कर भाग गया था । उक्त मामले में एक जेसीव्ही, हाईवा वाहन क्रमांक MP20HB4437 एवं MP20HB5734 में मुरुम लोड होने के कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किए, जिस पर वाहनों के विरूद्ध धारा 106 बीएनएसएस प्रकरण तैयार कर जाँच में लिया गया है । जप्तशुदा वाहनों को थाने पर सुरक्षार्थ रखा गया है । वाहन स्वामी दीपक परिहार निवासी पटवारा और मोनू भाईजान का नाम सामने आया है 

    सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक विनोद सिंह, सौरभ सोनी, के के सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, मनसुख साहू, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, अजय यादव, रामेश्वर सिंह, सुनील पाण्डेय, केशव मिश्रा, भगवत चौधरी, शिवशंकर दुबे, ताहिर खान, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, विजय प्रजापति आदि स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template