Search

Tuesday, December 24, 2024

प्रदेश अध्यक्ष अपने लोकसभा क्षेत्र में ले सकते हैं मोदी जैसाअप्रत्याशित निर्णय।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले की कमान युवा नेतृत्व को दी जा सकती है, विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है बीडी शर्मा  चल सकते हैं मास्टर स्ट्रोक। जैसा कि केंद्र नेतृत्व से तय हुआ है कि प्रदेश चुनाव प्रभारी के द्वारा तय किए गए तीन नाम के पैनल को दिल्ली भेजा जाएगा और वहां पर जिला अध्यक्ष का नाम तय होगा। 

विशेष ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि संगठन कटनी में भाजपा की कमान  युवा हाथों में सौंप कर पीढ़ी परिवर्तन का मन बना चुका है, सत्ता के गलियारों में हो रही चर्चा के अनुसार बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अर्पित पोद्दार, मृदुल द्विवेदी  का नाम  पैनल में सम्मिलित किया जा चुका है,  वी डी शर्मा अपने क्षेत्र से आदिवासी जिला अध्यक्ष के तौर पर धीरेंद्र सिंह को भी बनाकर सबको चौका सकते हैं, भविष्य की  राजनीति के हिसाब से भी वह केंद्र नेतृत्व के सामने अपने अंक बढ़ा सकते हैं एवं लोकल स्तर पर विधायकों को संतुलित भी कर सकते हैं।अर्पित पोद्दार के विषय में सबका मानना है कि अगर निर्णय दिल्ली की टेबल पर होगा तो अर्पित का नाम सब पर भारी रहेगा , संबंध संपर्क के मामले में हर स्तर पर वह इन नामों से भारी नाम है, प्रदेश स्तर के भी कई बड़े गुटों का समर्थन राजनीतिक समीकरण के तहत इनके लिए बनता दिख रहा है , अनुभव, सक्षमता एवं वैचारिक दृढ़ता के दृष्टिकोण से भी इनको मजबूती मिल रही है ,मृदुल द्विवेदी को भी विजयराघवगड़ विधायक संजय पाठक एवं एबीवीपी की पसंद माना जा रहा है, कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अगर इन नाम पर सहमति नहीं बनती है तो बीडी शर्मा जिले को होल्ड पर भी रखवा सकते हैं ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template