Search

Tuesday, December 31, 2024

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा – थाना माधवनगर नें की कार्यवाही

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जागरूकता और अनुशासन का संदेश दिया।

    थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह अपने दल-बल के साथ रात्रिकालीन कस्बा भ्रमण पर थे। इस दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय चेकिंग अभियान चलाया l

उसी दौरान तीन अलग-अलग मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई

1. कैलाश चावला पिता का नाम श्री चंद्र उम्र 27 वर्ष निवासी खेबर लाइन वाहन क्रमांक MP 21 N 4353

2. राजेश वर्मा पिता का नाम श्री करण उम्र 34 वर्ष निवासी केरेन लाइन वाहन क्रमांक MP 21 S 1153

3. दिलीप मलिक पिता का नाम श्री कार्तिक मलिक उम्र 25 वर्ष निवासी बंगला लाइन वाहन क्रमांक MP 21 MZ 8468

     सभी वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 और 188 के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही वाहन जब्त कर न्यायालयीन प्रक्रिया के लिए प्रस्तुत किए जायेंगे

 इस सम्पूर्ण कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर एवं नीरज दुबे उप निरीक्षक थाना प्रभारी एन के जे, उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवार, दीपू सिंह उप निरीक्षक एवं अन्य पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही है।

                       जनता से अपील

थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सड़क पर सभी के जीवन के लिए खतरा भी है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

थाना माधवनगर पुलिस का यह अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template