तेज खबर कटनी :- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के निर्देशानुसार गुमी हुई नाबालिक बालक/ बालिकाओं की तलाश के लगातार प्रयास के परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 11 .12. 24 को थाना क्षेत्र के गायत्री नगर से 14 वर्षीय नाबालिक बालिका सहेली से मिलने जाना बोलकर घर से निकली एवं घर वापस नहीं आई जिसे आस पास के क्षेत्रों में तलाश करने पर नाबालिक बालिका का पता नहीं चलने की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 915/ 2024 धारा 137 (दो) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया कर लगातार तलाश की गई, तलाश हेतु लगातार प्रयास के परिणाम स्वरूप गुमने के 48 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 14/12/2014 को उक्त बालिका को जिला छतरपुर से खोजकर कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है
उक्त सफलता में थाना प्रभारी कोतवाली निरी आशीष कुमार शर्मा चौकी प्रभारी खिरहनी फाटक उनि.कुलदीप सिंह एवं उनि अरुण पाल तथा उनके टीम के कर्मचारी प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, की अहम भूमिका रही
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment