तेज खबर न्यूज़ कटनी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन के द्वारा डर्बी होटल माधवनगर कटनी में प्रशासन एवं पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 13 दिस 2024 को किया गया|
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिलीप यादव एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की उपस्थिति में पत्रकारों को आई डी कार्ड का वितरण किया गया। एवं पत्रकारों को उनकी सुरक्षा के हर संभव प्रयास का आश्वासन एवं,का पूर्ण भरोसा दिलाया गया | साथ ही कलेक्टर दिलीप यादव द्वारा पत्रकारों के परिवार को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एस डी एम कटनी प्रदीप मिश्रा को आदेशित किया गया। थाना प्रभारी माधवनगर, अनूप सिंह ठाकुर, एन, के,जे, थाना प्रभारी नीरज दुबे एवं महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर को संगठन के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष राजा, श्यामलाल सूर्यवंशी द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजपूत, महासचिव अशोक कुमार मिश्रा, सचिव नवल कुशवाह, कोषाध्यक्ष मनमोहन नायक, एवं समस्त पदाधिकारियो के साथ अन्य पत्रकार सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment