Search

Tuesday, December 17, 2024

शौक कहीं शोक में न बदल जाए शराब पीकर वाहन न चलाए यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- नेशनल हाईवे पर नशे की हालत में वाहन चलाने  कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक  श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम एवं चालानी कार्यवाही की जा रही है । आज दिनाँक 17.12.2024 को हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान सरसवाही मोड के पास वाहन क्रमांक MP21ZE3380 का वाहन चालक बिना हेलमेट  लगाए खतरनाक तरीके से लहराते हुए मोटर साइकल चलाते पाया गया जिसे चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से, सउनि राजेश कोरी एवं आरक्षक अंकित आर्मो द्वारा रोककर चेक किया गया तो वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाता प्रतीत हुआ एवं वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया। वाहन चालक का जिला शासकीय चिकित्सालय  से परीक्षण कराया गया जिसमे चिकित्सक द्वारा वाहन चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि की गयी। 

           वाहन चालक राहुल कुशवाहा पिता महेंद्र कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी  कैलवारा खुर्द कटनी के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 184, 3/181, एवं 129/194(D) एवं वाहन मालिक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 5/180 के अन्तर्गत माननीय जिला न्यायालय कटनी हेतु प्रकरण तैयार किया गया है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template