तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाजकार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की कक्षाएं जो कि प्रत्येक रविवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित की जाती हैं। इसी अवसर पर आज कक्षा संचालन के साथ साथ यातायात सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने उपस्थित होकर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करते हुए यातायात के दौरान सभी नियमों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि किसी सड़क दुर्घटना के दौरान घबराएं नहीं बल्कि घायल व्यक्ति को समुचित इलाज में उसकी मदद करें। साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन जिसमें हेलमेट के उपयोग व सिग्नल्स को फॉलो करने की बात कही। इसी क्रम में साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आज सायबर क्राइम सबसे ज्यादा हो रहे हैं जिसमे हर व्यक्ति को जागरूक रहने की आवश्यकता है और किसी अनजान व्यक्ति से कोई ओटीपी या बैंक से संबंधित जानकारी गुप्त रखने की बात कही। सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के शिकार आज डिजिटली रूप से लेनदेन के दौरान होती हैं जिसमें अपरचित व्यक्ति को ओटीपी और बैंकिंग जानकारी देने पर हो रही है। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इन अपराधों पर रोक लग सके। इसी के साथ आज थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आज जो दुर्घटनाएं हो रही हैं जो सड़क दुर्घटना, घरेलू हिंसा और समाज मे अनेक विवादित मामले जो थाने में पुलिस के पास पहुंचते हैं जिसमें सबसे बड़ी मुख्य वजह कहीं न कहीं नशा है जो आज हर वर्ग इस नशे की लत से लिप्त होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सभी छात्र/छात्राओं को अपने महत्वपूर्ण अनुभव शेयर कर अवगत कराया और उनको प्रयोगशाला ग्राम में कई जाने वाली गतिविधियों में शामिल कर लोगों को जागरूक करने की अपील की जिससे ग्रामवासियों में जागरूकता पैदा हो सके। कार्यक्रम के अंत मे सभी को नशामुक्ति और साइबर सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा, विनोद पटेल, सी.एम.पांडेय उपस्थित हुए साथ में परामर्शदाता अरुण तिवारी, गोवर्धन रजक, शरद यादव, शिवानी गुप्ता, रूपा बर्मन की उपस्थिति रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment