तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखण्ड रीठी के सेक्टर क्रमांक - 3 ग्राम पंचायत घनिया में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत घनिया के सरपंच राजाराम पटेल व मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के परामर्शदाता शरद यादव उपस्थित हुए एवं उद्बोधन में बताया कि आज का दिन उनकी जयंती के अवसर पर उनके योगदान और उपलब्धियों को याद करने के लिए किया जाता है।
अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनेता, कवि और पत्रकार थे। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार कार्य किया और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह भारतीय जनता पार्टी के नेता और भारत के 11वें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज के इस कार्यक्रम में उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला गया और उनके योगदान को याद किया गया ताकि उनकी विरासत को जीवित रखने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया जा सके।साथ ही उनके निस्वार्थ समर्पण और समाज की सेवा के लिए भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया एवं वर्ष 1994 में भारत का ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ भी चुना गया। कार्यक्रम के अंत मे सायबर सुरक्षा जो कि आजकल सबसे ज्यादा धोखाधड़ी लोगों के साथ डिजिटली रूप से हो रही है और उपस्थित ग्रामवासियों को घरेलू हिंसा व महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर छदामी लाल गडारी,संतोष चौधरी,संजू, जगदीश सिंह, रामभगत व एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष की छात्रा रजनी सिंह, मुन्नी बाई, सीमा सिंह,मनीषा सिंह, अर्चना सिंह, रिंकी बाई आदि की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment