तेज खबर कटनी :- कुंडलपुर से दर्शन करके घर वापस लौट रहा जैन परिवार हादसे का शिकार हो गया। शनिवार देर शाम लगभग 4:30 बजे जब जैन परिवार की कार रीठी थाना क्षेत्र के देवरी रेलवे फाटक के समीप से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान रेलवे साइट पर काम में लगी क्रेन पलट कर कार के ऊपर गिर गई। हादसे में कार सवार जैन परिवार घायल हुआ है। रीठी पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कार के ऊपर गिरी क्रेन को हटवाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि हादसे का शिकार हुये जैन परिवार क़ो फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। प्रारंभिक तौर पर घायलों का इलाज कराते हुए क्रेन को हटवाकर आवागमन प्रारंभ कराया गया है। क्रेन गिरने से जैन परिवार की कार्यक्रम एमपी 13 जेडएल 5748 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment