Search

Friday, November 8, 2024

त्यौहारों में नशे का कारोवार करने वाले युवकों को बस स्टैंड. पुलिस ने किया गिरफ्तार,

तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा दीपावली के त्यौहार के दौरान विशेष सर्तकता बरतते हुए अवैध मादक पदार्थों जैसे स्मैेक, गांजा, अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में बस स्टैंड पुलिस चौकी द्वारा चौकी क्षेत्रांतर्गत लगातार भ्रमण करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है।  

   इसी तारतम्य में दिनांक 08/11/2024  को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कैलवारा बायपास के किनारे ग्राम द्वारा जाने वाले कच्चे रास्ते में दो व्यक्ति 35-40 साल के अपाचे मोटर साइकिल से ग्राहक के इंतजार में काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब लेकर बेचने की फिराक में खड़े है। सूचना पर तत्काल पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर देखा तो मुखबिर के बताए स्थान पर दो व्यक्ति बायपास के किनारे मोटर साइकिल से टिके खड़े दिखाई दिए जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। संदेही के पास जाकर देखा तो वह अपने पास एक गुलाबी लाल रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे हुए थे । संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम  विष्णु चक्रवर्ती पिता राजू चक्रवर्ती उम्र 35 वर्ष   तथा दूसरे नें अपना नाम रामखेलावन चक्रवर्ती पिता बुद्घू लाल चक्रवर्ती उम्र 30 साल दोनों निवासी भट्ठा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर कटनी का होना बताया। संदेही सेे बोरी को खोलकर दिखाने का बोलने पर काफी घबराने लगे । मौके पर उपस्थित गवाहों की उपस्थिति में बोरी  खोलकर देखा तो उसके अंदर देशी मशाला शराब के काफी अधिक मात्रा में पाव रखे हुए थे। जिनकी गिनती करने पर कुल 350 पाव देशी मशाला शराब के निकले जिनकी कीमती 35000 रू. के होना पाई गई। आरोपियों से इतनी अधिक मात्रा में शराब रखने के संबंध में लायसेंस पूछने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 812/2024 धारा 34(2) आबकरी अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध शराब के क्रय विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है।     

         सम्पूर्ण कार्यावाही में निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उ नि अंकित मिश्रा , सउनि. दीपेंद्र शर्मा , प्रआर. नीरज पांडेय , मनोज पटेल  , आर सौरभ तिवारी , मनु त्रिपाठी की अहम भूमिका रही है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template