तेज खबर कटनी :- रीठी बाईपास के पास आज सुबह ज़ब स्थानीय निवासी सैर करने निकले तो उन्हें रोड किनारे झाड़ियों के पास से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी ज़ब लोगों नें पास जाकर देखा तो लावारिस स्थिति में एक मासूम बच्चा झाड़ियों के किनारे रोता हुआ मिला | जिसे मौके पर ही सुमेर पटेल एवं राजेश राय ने जाकर थाने में खबर दी, पुलिस आरक्षक 100 नंबर डायल के साथ पहुंची और बच्चे क़ो अस्पताल में लाकर जांच कराई, बच्चे क़ो रीठी अस्पताल में संरक्षक हेतु रखा गया है
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment