Search

Monday, November 4, 2024

नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी क़ो गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

तेज खबर कटनी :- थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस ने नाबालिक के साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता। 

         जानकारी अनुसार नाबालिक लड़की ने थाना कोटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ में अप.क्र. 002/24 धारा 376 भा.द.वि., 4/6 पास्को एक्ट केस दर्ज कराया चूंकि घटना स्थल थाना माधव नगर जिला कटनी का होने से डायरी असल कायमी एवं विवेचना हेतु कटनी जिले को प्राप्त हुई जिस पर थाना माधवनगर में असल अपराध क्रमांक 638/24 धारा 376 भा.द.वि., 4/6 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना करीबन 07 माह पुरानी है जब नाबालिक बालिका अपनी पढाई के दौरान माधवनगर अंतर्गत अपने परिवार के साथ निवासरत  थी तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपी आशीष सिंह ठाकुर ने उससे जान-पहचान बढाने के लिए बातचीत चालू की फिर धीरे-धीरे प्यार के जाल में फंसाया और झूठा प्यार का इजहार कर बंद कमरे में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया और उसकी फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देते हुए करीबन 01 साल तक उसके साथ अनेक बार बालात्कार किया। आरोपी के विरूद्ध थाना माधवनगर में अपराध कायमी दिनांक 01/08/24 से आरोपी आशीष सिंह ठाकुर लगातार फरार रहा जिसकी तलाश पुलिस निरंतर जिला कटनी एवं सीमावर्ती जिलो के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी लगातार तलाश कर रही थी, आज दिनांक 04/11/24 को आरोपी आशीष सिंह ठाकुर पिता रणजीत सिंह ठाकुर उम्र-23 साल ग्राम घुघरी, थाना कुठला जिला कटनी  कि माधवनगर स्टेशन रोड तरफ़ जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही थाना माधव नगर ने आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।              

   सम्पूर्ण कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, कृष्ण कुमार तिवारी, आरक्षक अनूप सिंह, पंकज सिंह, रणविजय यादव, सुभाष यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template