तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत, थाना माधवनगर और चौकी निवार पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को सफलतापूर्वक खोजकर सुरक्षित उसके घर पहुंचाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दिनांक 26/05/2024 को प्रार्थिया ने चौकी निवार, थाना माधवनगर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है। प्रकरण में गुमशुदगी क्रमांक 75/24 दर्ज कर, नाबालिग होने के कारण अपराध क्रमांक 447/24 धारा 363 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपहर्ता की शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश दिए थे।
पुलिस टीम ने गहन जांच एवं सूचनाओं का संकलन कर अपहर्ता का पता लगाया और 31/10/2024 को उसे सुरक्षित दस्तयाब किया। तत्पश्चात, अपहर्ता को आवश्यक कार्रवाई उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे उनके चेहरे पर राहत और खुशी का भाव दिखा।
इस सम्पूर्ण अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक अनुप सिंह, चौकी प्रभारी निवार उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक रमाकान्त दुबे, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश्वर शुक्ला, प्रधान आरक्षक मनीष कुमार, प्रधान आरक्षक गौरव सेन, प्रधान आरक्षक देवेश कुमार, आरक्षक अरविन्द कुशवाहा एवं आरक्षक वकील यादव की विशेष भूमिका रही।
कटनी पुलिस अपने सतत प्रयासों के माध्यम से आम जनमानस की सुरक्षा एवं सेवा में समर्पित है।
No comments:
Post a Comment