तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में , डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधव नगर एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा आज मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर थाना माधव नगर, कटनी में प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और विकास की गाथा का श्रवण कर इसे नई ऊर्जा के साथ आत्मसात किया गया। इस प्रेरणादायी अवसर ने जनसेवा के प्रति सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का संकल्प और भी मजबूत किया है। स्थापना दिवस पर हम सभी ने मिलकर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रण लिया।
इस अवसर पर थाना परिसर और जागृति पार्क में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिसमें पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रत्येक पौधा भविष्य के प्रति हमारा एक संकल्प है और यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का परिचायक है। हर पौधे के साथ हम प्रदेश को हराभरा और स्वच्छ बनाने का संकल्प लेते हैं।
इसके साथ ही नशामुक्ति अभियान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया गया। पुलिस विभाग ने नशामुक्त और स्वच्छ समाज के निर्माण हेतु अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि नशामुक्त समाज और स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर जनसेवा, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, और स्वच्छता जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करते हुए थाना माधव नगर के समस्त पुलिसकर्मियों ने प्रदेश की सेवा और सुरक्षा के प्रति अपना संकल्प और भी दृढ़ किया है। हम सभी यह आशा करते हैं कि इन प्रयासों के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश मिलेगा और प्रदेश का भविष्य हर दृष्टिकोण से उज्ज्वल बनेगा।
No comments:
Post a Comment