Search

Friday, November 8, 2024

एक बार फिर थाना रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता ने घर से बिना बताए निकली 13 वर्षीय बालिका को 4 घंटे के भीतर खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया

तेज खबर कटनी :- दिनांक 8/11/24 के करीबन 02:00 बजे की बात है फरियादिया रोशनी बर्मन पति चंद्रभान बर्मन उम्र 30 साल निवासी पाठक वार्ड भट्टा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी नें थाना  आकर सूचना दी कि उसकी 13 वर्षीय बालिका दिनांक 07/11/24 के रात 9/00 बजे से लापता है  मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में मामले को लाया  पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत ही टीम गठित की गई  जिन्हे शहर के विभिन्न स्थानो में रवाना किया गया जो कड़ी मशक्कत के बाद उक्त 13 वर्षीय बालिका को थाना कुठला चाका  से  खोज कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया  परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई । 

        सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव , प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, प्रधान आरक्षक गोविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक प्रभाकर, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि, एनआरएस रमजान की सराहनीय भूमिका रही ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template