Search

Monday, October 28, 2024

शातिर कार चोर से कुठला पुलिस ने चोरी गई कार बरामद की

तेज खबर कटनी :- दिनांक 11/07/2024 को प्रार्थी पीयूष गर्ग पिता जय प्रकाश नारायण गर्ग उम्र 40 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 09/07/2024 को उसका ड्रायवर धनीराम सौंधिया स्विफ्ट डिजायर कार नंबर MP18ZB1138 को लेकर शहडोल से कटनी आ रहा था तो रास्ते में तीन लोग लिफ्ट लेकर कार में बैठ गए और कटनी जबलपुर चाका बायपास के आगे एक ढाबा के पास जब ड्रायवर धनीराम पेशाब करने उतरा तो उन तीनों में से एक ड्रायविंग सीट पर बैठ गया और कार चोरी कर ले गए थे जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में अपराध क्रमांक 581/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।  

         थाना प्रभारी कुठला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली जिला छिंदवाडा में कार चोरी में पकड़े गए आरोपी जुल्फिकार शैफी से सघन पूछताछ की गई जिसमें ज्ञात हुआ कि आरोपी अंतराजीय शातिर चोर जुल्फिकार शैफी उर्फ जुल्फी पिता हबीब शैफी उम्र 37 वर्ष निवासी शास्त्री पार्क गली नंबर 7 मकान नंबर 27 पुरानी दिल्ली हाल पता चौथा पुल दत्त अपार्टमेंट गोरखपुर जबलपुर का लोगों से लिफ्ट लेकर उनसे रास्ते में मेल जोल कर उन्हे नशीली गोली खिलाकर उन्हे बैहोस कर देता था और कार लेकर फरार हो जाता था तथा कार की नंबर प्लेट बदलकर उसे बैच देते थे प्रकरण में चोरी गई कार में भी आरोपीगणों द्वारा असली नंबर प्लेट निकालकर उसके स्थान पर नकली नंबर प्लेट CG04MW3923 की नंबर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहे थे जो आरोपी जुल्फिकार शैफी से उक्त कार बरामद की गई है एवं प्रकरण में धारा 318(4),336(3),338 बीएनएस बढ़ाई गई है तथा आरोपी से उक्त कारण बरामद की गई है तथा आरोपी जुल्फिकार शैफी उर्फ जुल्फी तथा शिवकुमार उर्फ शिव प्रसाद भुमिया पिता मतलब भूमिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम घटखिरवा थाना कुठला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया  न्यायालय द्वारा उन्हे जेल भेजा गया है ।

         सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के के सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, अजय यादव, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, राजू मार्को एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही है ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template