Search

Saturday, October 26, 2024

कुठला थाने में हुआ जिला स्तरीय शिविर का आयोजन, ज़मीनी विवादों को सुलझाने के लिए मैदान में आला अधिकारी

तेज खबर कटनी :-  जमीन संबंधी विवादों में आपसी सुलह के जरिए निपटारा कराने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुसार कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन निर्देश पर कटनी पुलिस एक नए तरह का प्रयोग करती हुई इन दिनों दिखाई दे रही है। पुलिस के द्वारा जमीन संबंधी विवादों का निपटारा करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह पहला अवसर है कि पुलिस ने इस तरह के शिविर का आयोजन करके जमीन संबंधी विवादों में होने वाले लड़ाई झगड़ों को आपसी बातचीत के जरिए शांत कराने का प्रयास किया हो। इसी तारतम्य में आज कुठला थाने में जमीन संबंधी विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में थाना क्षेत्र से लगभग आधा सैकड़ा प्रकरण लेकर लोग पहुंचे थे, जिन्हें राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी समस्याएं जानकर मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया गया। शिविर में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डहरिया, कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के साथ तहसीलदार आकाश दीप नामदेव एवं थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। जमीन संबंधी विवादों के कारण लड़ाई झगड़ा की शिकायतों का निराकरण करने के लिए लगाए गए शिविर में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने खुद आवेदकों से प्रकरण की जानकारी लेते हुए निराकरण के निर्देश दिए। इस संबंध में बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा की जमीन संबंधी विवादों के कारण लोग सालों साल थाने कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहते हैं छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले विवादों को आपसी बातचीत के जरिए भी सुलझाया जा सकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा इस तरह का प्रयास किया गया, ताकि लोग विवादों को शांत कर एक खुशहाल जीवन जी सके। फिलहाल थाना स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसके बाद जिला स्तर पर भी इस तरह के शिविर लगाकर विवादों का निपटारा कराया जाएगा।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template