Search

Friday, October 25, 2024

थाना बरही में पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा किया गया अनुभाग स्तरीय जमीन संबंधी शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन ।

तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा लगातार बढ़ रही जमीन संबंधी शिकायतों को देखते हुए शिकायतों के निराकरण हेतु अनु विभाग स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए जमीन संबंधी जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था जिससे लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर मौके पर ही तत्काल उसका निराकरण किया जा सके जिसके परिपालन में दिनांक 25.10.2024 को थाना बरही में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेश के पालन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह , थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव ,चौकी प्रभारी खितौली के .के. पटेल,थाना बरही के स्टाफ एवं राजस्व विभाग से  तहसीलदार बरही  नितिन पटेल , नायब तहसीलदार  मनोज नामदेव की उपस्थिति में थाना बरही में अनुभाग स्तरीय जमीन संबंधी एवं जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जमीन संबंधी जन शिकायत शिविर में लगभग 52 जमीन संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें जमीन पर कब्जा दिलाने , कब्जा हटाने ,रास्ता न देने ,दूसरे की जमीन पर कचरा डालने , पारिवारिक बंटवारा,फसल बोने काटने से सम्बन्धित शिकायतों को मौके पर ही सुनकर 38  शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं अन्य 14 शिकायतों को निराकरण द्वितीय पक्ष उपस्थित न होने, दोनों पक्ष के सहमत न होने एवं मान.न्यायालय में विचारण चलने के कारण शिकायतों का निराकरण नहीं हो सका, कई मामलों में मौके पर वाउन्ड ओवर की कार्यवाही कर शांति बनाए रखने हेतु भी समझाइस दी गई इसी तरह के शिविर का आयोजन थाना बरही एवं राजस्व विभाग द्वारा लगातार जारी रहेगा ।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template