Search

Thursday, October 24, 2024

बरही पुलिस ने की ताबड़तोड़ अवैध महुआ लाहान नष्टिकरण की कार्यवाही

तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में आज अनुभाग विजयराघवगढ़ के थाना बरही अंतर्गत पारधी बहुल गांव बिचपुरा में एसडीओपी के पी सिंह एवं थाना प्रभारी बरही निरीक्षक शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में थाना बल पारधी टोला ग्राम बिचपुरा में अवैध शराब के विरुद्ध रेड कार्यवाही करते हुए लगभग 40 कंटेनर महुआ लाहान कुल मात्रा 600 किलोग्राम कीमत   लगभग 60,000 हजार रुपए मौके पर महुआ लाहान एवं कन्टेनर नष्ट कराया गया। मौके पर कच्ची महुआ शराब  15लीटर कीमती करीब  3,000रू महिला नशीला बाई पारधी पति चौहान पारधी उम्र 40 साल निवासी ददरा टोला ग्राम बिचपुरा के कब्जे मे शराब मिलने पर जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाहीव

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव , सउनि दिनेश गौतम ,आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह, वाहन चालक संजय पांडे की  अहम भूमिका रही ।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template