तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था | इसी क्रम में थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवं स्टाफ द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम जारी है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनाँक 26/10/2024 को इलाका भ्रमण के दौरान पाठक वार्ड कटनी से रचित विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा 18 वर्ष निवासी पाठक वार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी को एक जिंदा सूअर मार बंब के साथ और भरत उर्फ भरतू विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष जिसका गिरफ्तारी वारंट भी जारी था को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर क्रमशः विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव,सउनि विनोद चौधरी, प्र आर अजय तिवारी,प्र आर सतीश तिवारी, आर शुभम, आर अंकित एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment