तेज खबर कटनी :- कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की संवेदनशील पहल की वजह से ग्राम कोठी निवासी विशेष पिछड़ी पीवीटीजी बैगा जनजाति के सुरेश कुमार बैगा का गुरुवार को गांव में ही विशेष कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाया गया।
कलेक्टर दिलीप यादव को पिछले सोमवार को समय- सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत प्रधानमंत्री जन- मन योजना की समीक्षा के दौरान जब पता चला कि ढीमरखेड़ा के कोठी गांव के सुरेश कुमार बैगा का अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है। इस पर कलेक्टर द्वारा आधार कार्ड नहीं बनने का कारण पूछने पर बताया गया कि सुरेश कुमार बैगा का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह गांव में न रह कर जंगल के बीच घर बनाकर रहते हैं, जब भी आधार कार्ड बनाने वाला दल पहुंचता था तो सुरेश अपने घर में नहीं मिलते थे। सुरेश के पास आधार कार्ड नहीं होने की वजह से वे शासन की कई योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते थे। यह जानकारी कलेक्टर दिलीप यादव के संज्ञान में आते ही उन्होंने समय-सीमा बैठक में जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस सौरभ नामदेव को निर्देशित किया कि सुरेश कुमार बैगा का आधार कार्ड विशेष शिविर लगाकर बनवाया जाये।
कलेक्टर दिलीप यादव के निर्देश पर गुरुवार को बैगा हितग्राही सुरेश कुमार जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है ,उनका आधार पंजीयन जंगल स्थित उसके आवास पर जाकर किया गया ।
कलेक्टर के निर्देश पर इसके लिए यूआई डी द्वारा कैंप की विशेष अनुमति प्राप्त कर सुरेश के जंगल स्थित आवास पर आधार कैंप लगाया गया ।
आधार कार्ड बनाने के विशेष कैंप आयोजन में सहायक ई- गवर्नेंस प्रबंधक राहुल जैन, आधार ऑपरेटर संतोष, सचिव धन सिंह, रोज़गार सहायक गुलज़ार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment