तेज खबर कटनी:- जिले में आज मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में ग्राम पंचायतों को 276 शिकायतों और समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए है । ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है।
ग्राम पंचायतों को प्राप्त आवेदनों का गूगल शीट में व्यवस्थित संधारण जनपद पंचायतवार किया गया है। जिसमें आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, ग्राम पंचायत का नाम, आवेदन से संबंधित विभाग, आवेदन का विषय, आवेदन का विवरण और संबंधित विभाग द्वारा आवेदन पर की गई कार्यवाही का कॉलम बनाया गया है।
उल्लेखनीय है की कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर आज मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में संबंधित हल्का पटवारी, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को जनसुनवाई में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदनों पर सुनवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। गांवों में इसके लिए ढोंढी पिटवाकर मुनादी की गई थी।
No comments:
Post a Comment