Search

Tuesday, October 22, 2024

बक्सवाहा जंगल बचाने में सहायक 101पर्यावरण योद्धाओं का प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ सम्मान,साथ ही कटनी की बेटी कटनी की बहू मंजूषा गौतम भी सम्मानित

तेज खबर कटनी  :- पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण के क्षेत्र में कटनी जिले की समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम ने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा जंगल को बचाने के लिए समस्त देशवासियों को एक जुट करके अभियान चलाया और दिन- रात की कड़ी मेहनत से देश के कोने कोने से पर्यावरण योद्धाओं को एकत्रित करके बक्सवाहा जंगल में जाकर पेड़ो को रक्षासूत्र बांधते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लिया और उन जंगलों को बचाने में कामयाब रहे। मंजूषा गौतम और उनके साथियों ने लगभग चाढ़े चार लाख पेड़ो को कटने से बचाया जो बहुत नेक कार्य था। हर दिन नवाचार करके नन्हे मुन्ने बच्चों को जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगभग 17 वर्षों से पौधा रोपण करके तितली घर, मधुमक्खी घर बनाने, मोर गौवंश आदि के जीवन बचाने और पक्षियों के लिए घोंसले लगाने , भीषण गर्मी में बाग बगीचों में पानी के परिण्डे लगाने जैसे ममस्पर्शी काम करके वन्य जीवों की जान बचाने वाली, मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था की संस्थापिका सचिव अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम  को पदम् श्री जाधव पायेंग असम ,पदम् श्री बाबूलाल दहिया मध्यप्रदेश, पदम् श्री डाक्टर श्याम सुंदर पालीवाल राजस्थान ने आंचलिक विज्ञान केन्द्र के प्रेक्षागृह भोपाल में 200 पर्यावरण योद्धा सम्मान 2024 से प्रमाण पत्र एवं  मोमेंटो प्रदान करके एवं उत्तरी उढ़ाकर मंजूषा गौतम को पर्यावरण योद्धा से सम्मानित किया गया।

     इस अवसर पर असम से पद्मश्री जादव पायेंग ने कहा कि समाज सेवी मंजूषा गौतम ने अपने बच्चों एवं परिवार के अलावा एन .जी .ओ.संघ के माध्यम से देश समाज और शहरवासियों के अन्तर्मन में वन और वन्य जीवों एवं जल जंगल जमीन के प्रति जो प्यार और सौहार्द भरने के साथ ही शासन और प्रशासन का ध्यान पर्यावरण संरक्षण की ओर आकृष्ट किया है वह अविस्मरणीय रहेगा । मंजूषा गौतम ने जानकारी दी इससे पहले भी मंजूषा गौतम को भारत के अन्य राज्यों के अलावा देश विदेश नेपाल, भूटान देशों में भी पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित हो चुकी है। इस कार्यक्रम में भोपाल में पर्यावरण योद्धाओं के द्वारा विशाल रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और स्वदेशी अपनाओ का संदेश समस्त देशवासियों को दिया।

   इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के डाक्टर राजीव जैन, भूपेन्द्र चौधरी,शरद सिंह एवं आनंद पटेल , समाजसेवी मोनिका जेन द्वारा किया गया। जिसमें देश भर के एक सौ से अधिक पर्यावरण संरक्षण में लगे लोगों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template