तेज खबर कटनी :- थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम को सफलता प्राप्त हुई । पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 09 अरोपियो को गिरफ़्तार कर ताश की गड्डी एवं 2220/-रुपये किये जप्त ।
जानकारी अनुसार दिनांक 25/10/2024 को थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हेमा पब्लिक स्कूल के पास चौराहा सावरकर वार्ड नई बस्ती कटनी पर जुए के दो फडो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 09 आरोपियों को पकड़कर ताश की गड्डिया एवं कुल 2220/- रूपये जब्त किये
अरोपीयों में :-
1. कल्लू पिता बरका निषाद 30 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी
2. साहिल पिता सुंदरलाल निषाद 18 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी
3. सोनू उर्फ शैलेन्द्र पिता दयाशंकर निषाद 30 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी
4. कमलेश पिता रमेश पटेल 27 वर्ष निवासी जुहला स्कूल के पास थाना एनकेजे कटनी
5. पिंकू पिता हीरालाल निषाद 28 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी
6. दशरथ उर्फ दस्सू पिता सुक्खी निषाद 23 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी
7. प्रदीप पिता बनवारी निषाद 24 वर्ष निवासी आधारकाप थाना कोतवाली कटनी
8. शरद पिता दयाशंकर सेन 30 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी
9. संदीप पिता बनवारी निषाद 20 वर्ष निवासी आधारकाप थाना कोतवाली कटनी है |
सभी के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली , सउनि विजय शंकर गिरी, प्रधान आरक्षक अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित सिंह, लोकेंद्र सिंह, उपेनद्र, विकाश राय, अजय प्रताप सिंह,अभिषेक राय, राहुल यादव का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment