तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों के व्यापार में लगे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 24.10.24 को 1 किलो 200 अवैध मादक पदार्थ के साथ दो व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
जानकारी अनुसार थाना ढीमरखेडा में दिनांक 24.10.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम ढीमरखेडा पिण्डरई मोड मैनरोड के पास दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही कर शिवबहादुर पिता भूप सिंह चौहान उम्र 57 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना ढीमरखेडा एंव अजय पिता स्व. गया प्रसाद गुप्ता उम्र 25 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना ढीमरखेडा के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एंव एक मोटर सायकिल कुल किमती 65000/- जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो. शाहिद सउनि जयचंद उईके, आर. पंकज सिंह आर. रंजीत सिंह द्वारा आरोपियों की गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा
No comments:
Post a Comment