Search

Monday, September 9, 2024

खुले में शराब पीना पड़ा महंगा, तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही


कटनी :- माधवनगर पुलिस ने बरगवां रोड पर खुले में शराब का सेवन कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।  इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक  अनूप सिंह ठाकुर ने किया।

    थाना माधवनगर पुलिस द्वारा रोड पेट्रोलिंग के दौरान यह सूचना मिली कि कुछ लोग आम रोड पर खुले में शराब का सेवन कर रहे हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बरगवां रोड किनारे तीन व्यक्तियों को शराब पीते हुए पकड़ा, पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। पकड़े गए आरोपी के नाम 

1. दीपक बर्मन पिता रामसजीवन बर्मन, उम्र 24 वर्ष, निवासी जरवाही चौकी, थाना माधवनगर, कटनी।  

2. किशन बर्मन, पिता शिवनाथ बर्मन, उम्र 27 वर्ष, निवासी जरवाही ग्राउंड के पास, चौकी निवार, जिला कटनी।  

3. रामसजीवन यादव, पिता हरीशचंद्र यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी झिंझरी, थाना माधवनगर है |

     इन व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 180 एमएल की आधी भरी हुई देशी प्लेन शराब की बोतलें, एक पानी का पाउच, और नमकीन का खुला पैकेट जप्त किया, जिसकी कुल कीमत 70 रुपये है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का जिला चिकित्सालय, कटनी में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई। आरोपियों के खिलाफ धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

      इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी, अजीत बागरी, और आरक्षक चालक ओमशिव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


                          अशोक कुमार मिश्रा 

                                 संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template