कटनी :- थाना माधवनगर प्रभारी अनूप सिंह की टीम ने एक अपहृत बालिका को खोजने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। दिनांक 04/09/24 को थाना माधवनगर की पुलिस चौकी निवार में कुमारी (उम्र 16 वर्ष), निवासी निवार क्षेत्र के अपहरण की सूचना दर्ज की गई थी। पीड़ित की माँ द्वारा उसकी 16 वर्षीय लड़की का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पुत्री 02/09/24 को सुबह 8 बजे बिना किसी सूचना के घर से गायब हो गई थी। माँ ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना माधवनगर प्रभारी अनूप सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की गई और विभिन्न तकनीकी एवं मुखबिर स्रोतों का उपयोग करते हुए टीम ने अपहृता का सुराग लगाया। अंततः, बालिका को सतना जिले के बिलहाई गांव में उसकी दादी के घर से सुरक्षित दस्तयाब किया गया। बालिका ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से बिना किसी को बताए अपनी दादी से मिलने गई थी। इस मामले में कोई अपराध नहीं हुआ और बालिका पूरी तरह सुरक्षित है।
अपहर्ता की खोज में थाना प्रभारी अनूप सिंह, निवार चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, प्र आर गौरव सेन, आरक्षक वकील सिंह और आरक्षक चंद्रेश सिंह की टीम ने अहम भूमिका निभाई। उनकी सतर्कता और तत्परता से इस चुनौतीपूर्ण मामले को हल किया गया।
पुलिस विभाग की अपील
पुलिस विभाग आम जनता से अपील करता है कि वे अपने बच्चों पर सतर्क दृष्टि रखें और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment