कटनी :- माधवनगर थाना में दिनांक 9-10 सितंबर 2024 को अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विवेचकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर द्वारा की गई, जिसमें चौकी प्रभारी झिंझरी प्रियंका राजपूत, चौकी प्रभारी निवार दुर्गेश तिवारी सहित समस्त विवेचकगण उपस्थित रहे।
बैठक के मुख्य बिंदु निम्नलिखित थे
1. आगामी त्योहारों के लिए सुरक्षा एवं व्यवस्था की तैयारी:
गणेश उत्सव, ढोल ग्यारस एवं मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल को निर्देशित किया गया। भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, एवं संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि त्योहारों के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई की जा सके।
2. लंबित अपराधों की समीक्षा
भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत उन मामलों पर चर्चा की गई, जिनमें चालान तैयार हो चुके हैं परंतु न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए हैं। विवेचकों को निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द सभी लंबित मामलों को न्यायालय में प्रस्तुत करें ताकि शीघ्र निपटारा सुनिश्चित हो सके।
3. लंबित सीएम हेल्पलाइन और अन्य शिकायतों का निपटान
सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के लिए विवेचकों को निर्देशित किया गया। सभी शिकायतों का समय-सीमा के भीतर, पारदर्शिता एवं विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
अंत में, समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई करें और आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्व में ही सुनिश्चित करें।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment