कटनी :- रंगनाथनगर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित जुआ फड़ पर दबिश देकर तीन जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है,साथ ही बंधवा टोला में अवैध शराब बिक्रय के ठिकानों पर दविश देते हुये एक प्रकरण 34ए आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया है । ,थाना प्रभारी उप निरी. नवीन नामदेव और उनके टीम ने इस कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है । पुलिस अधीक्षक के व्दारा निर्देशित जीरो टाँलरेंसनीत के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है,इसी क्रम में 22 सितम्बर 2024 के 21/05 बजे थाना रंगनाथनगर क्षेत्र पाठक वार्ड संयासी बाबा के पास अवैध रूप से संचालित जुआ फड़ की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई तत्काल पुलिस टीम गठन कर बताये हुये स्थान पर छापेमारी की गई जहाँ से तीन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया गिरफ्तार जुआरियों के नाम 1-मंयक बर्मन पिता अशोक बर्मन उम्र 33 साल निवासी भटटा मोहल्ला थाना रंगनाथनगर जिला कटनी, 2- विस्सू साहू पिता सूरज साहू उम्र 40 साल निवासी कावसजी वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी, 3- साजन वंशकार पिता चंद्रलाल वंशकार उम्र 42 साल निवासी फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी ,बरामद सम्पति 1150 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जप्तकर मामला पंजीबद्ध किया गया तथा बंधवा टोला में अवैध शराब बिक्रय के ठिकानों पर दविश दी गई जिसमें आरोपी शिब्बू उर्फ सतेन्द्र तिवरी पिता स्व नर्मदा प्रसाद तिवारी उम्र 39 साल निवासी धाऊ चक्की मदन मोहन चौबे वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी जो अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी से अवैध शराब जप्तकर 34 ए आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव सउनि विनोद चौधरी, प्र आर सतीश तिवारी, आर शुभम, आर वीरेंद्र,आर पंजाब एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment